पीसीबी ने घरेलू सत्र के लिये कोविड-19 को लेकर कड़े दिशानिर्देश जारी किये | PCB issues strict guidelines on Covid-19 for domestic session

पीसीबी ने घरेलू सत्र के लिये कोविड-19 को लेकर कड़े दिशानिर्देश जारी किये

पीसीबी ने घरेलू सत्र के लिये कोविड-19 को लेकर कड़े दिशानिर्देश जारी किये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : September 16, 2020/5:00 pm IST

कराची, 16 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 2020-21 के घरेलू सत्र के लिये कोविड-19 को लेकर बुधवार को कड़े दिशानिर्देश जारी किये। पाकिस्तान का घरेलू सत्र इस महीने के आखिर में राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप से शुरू होगा।

पीसीबी ने कहा कि खिलाड़ियों, अधिकारियों और सभी हितधारकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिये उसके टीम सदस्य, मैच अधिकारी, टीमों से जुड़े चिकित्सक और सुरक्षा मैनेजर जैव सुरक्षित वातावरण में रहेंगे।

इन सभी के जैव सुरक्षित वातावरण में आने से पहले कोविड-19 के दो परीक्षण नेगेटिव आने चाहिए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी सभी बोर्ड ऐसा कर रहे हैं।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers