प्रधानमंत्री मोदी ने मुक्केबाज डिंको सिंह के निधन पर शोक जताया | PM Modi condoles the passing away of boxer Dinko Singh

प्रधानमंत्री मोदी ने मुक्केबाज डिंको सिंह के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री मोदी ने मुक्केबाज डिंको सिंह के निधन पर शोक जताया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : June 10, 2021/6:42 am IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता डिंको सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया और कहा कि वह एक उत्कृष्ट मुक्केबाज थे जिन्होंने मुक्केबाजी की लोकप्रियता बढ़ाने में काफी योगदान दिया।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘डिंको सिंह खेल के सुपरस्टार और एक उत्कृष्ट मुक्केबाज थे जिन्होंने कई पदक और ख्याति अर्जित की तथा मुक्केबाजी की लोकप्रियता बढ़ाने में काफी योगदान दिया। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’’

भारतीय मुक्केबाजी को नयी दिशा देने वाले डिंको सिंह का यकृत के कैंसर से लंबे समय तक जूझने के बाद बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 42 साल के थे और 2017 से इस बीमारी से जूझ रहे थे।

मणिपुर के इस सुपरस्टार ने 10 वर्ष की उम्र में अपना पहला राष्ट्रीय खिताब (सब जूनियर) जीता था। वह भारतीय मुक्केबाजी के पहले स्टार मुक्केबाज थे जिनके एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक से, छह बार की विश्व चैंपियन एम सी मैरीकॉम सहित कई खिलाड़ी इस खेल से जुड़ने के लिये प्रेरित हुए थे।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)