जी7 शिखर सम्मेलन के 'आउटरीच' सत्रों में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी | PM Modi to attend 'outreach' sessions of G7 Summit

जी7 शिखर सम्मेलन के ‘आउटरीच’ सत्रों में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी

जी7 शिखर सम्मेलन के 'आउटरीच' सत्रों में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : June 10, 2021/1:31 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 और 13 जून को जी7 के शिखर सम्मेलन के संपर्क (आउटरीच) सत्रों में डिजिटल माध्यम से भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय ने पिछले महीने कहा था कि मोदी देश में कोरोना वायरस महामारी की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर जी7 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्रिटेन नहीं जाएंगे।

जी7 समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल हैं।

जी7 के अध्यक्ष के नाते ब्रिटेन ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका को शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)