प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा करेंगे | PM Modi to review human resource situation in fight against Covid-19

प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा करेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : May 2, 2021/4:30 am IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को कोविड-19 से निपटने के लिए देश में मौजूद मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा करेंगे और साथ ही इसे बढ़ाने के तरीके पर चर्चा करेंगे।

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब देश के कई हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है।

रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 3,92,488 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,95,57,457 हो गए जबकि पिछले 24 घंटों में 3,689 लोगों की मौत हो गई।

देश में कोराना की दूसरी लहर के मद्देनजर प्रधानमंत्री लगातार बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्रियों, अधिकारियों, ऑक्सीजन निर्माताओं सहित अन्य हितधारकों के साथ बैठकें की हैं।

पिछले दिनों सेना प्रमुख और वायु सेना प्रमुख ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात में उन्हें सशस्त्र बलों द्वारा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में उठाए गए कदमों से अवगत कराया।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)