प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को एम्स-राजकोट की आधारशिला रखेंगे | PM to lay foundation stone of AIIMS-Rajkot on Thursday

प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को एम्स-राजकोट की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को एम्स-राजकोट की आधारशिला रखेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : December 29, 2020/11:47 am IST

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि संस्थान को 201 एकड़ से अधिक जगह आवंटित की गई है और यह लगभग 1,195 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। संस्थान का निर्माण 2022 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है।

इसने कहा कि इस आधुनिक अस्पताल में 750 बिस्तर होंगे जिनमें से 30 बिस्तर आयुष ब्लॉक में होंगे। इसमें एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए 125 और नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए 60 सीट होंगी।

भाषा

नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)