बायर्न म्यूनिख के खिलाफ हार के बावजूद पीएसजी चैंपियन्स लीग सेमीफाइनल में | PSG champions league semi-final despite defeat against Bayern Munich

बायर्न म्यूनिख के खिलाफ हार के बावजूद पीएसजी चैंपियन्स लीग सेमीफाइनल में

बायर्न म्यूनिख के खिलाफ हार के बावजूद पीएसजी चैंपियन्स लीग सेमीफाइनल में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : April 14, 2021/5:44 am IST

पेरिस, 14 अप्रैल (एपी) नेमार ने कई मौके गंवाए जिसके कारण पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में घरेलू मैदान पर बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 0-1 से हार झेलनी पड़ी लेकिन इसके बावजूद टीम चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही।

क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में जर्मनी में 2-3 की हार के बाद बायर्न को मंगलवार को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कम से कम दो गोल करने थे लेकिन टीम ऐसा करने में नाकाम रही और पीएसजी ने विरोधी के मैदान पर अधिक गोल की बदौलत अंतिम चार में जगह बनाई।

छह बार की चैंपियन मैड्रिड की टीम हालांकि रॉबर्ट लेवानदोवस्की की गैरमौजूदगी में जूझती दिखी और सिर्फ एक गोल ही कर पाई जो एरिक मैक्सिम चोपो मोटिंग ने अपने पूर्व क्लब के खिलाफ पहले हाफ में किया।

एपी सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers