पाकिस्तान सेना ने भारत के साथ लगी सीमा पर स्थिति को लेकर चर्चा की | Pakistan Army discusses situation along border with India

पाकिस्तान सेना ने भारत के साथ लगी सीमा पर स्थिति को लेकर चर्चा की

पाकिस्तान सेना ने भारत के साथ लगी सीमा पर स्थिति को लेकर चर्चा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : April 8, 2021/7:38 pm IST

इस्लामाबाद, आठ अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान सेना के शीर्ष अधिकारियों ने संघर्ष विराम समझौता बहाल होने के बाद नियंत्रण रेखा समेत भारत के साथ लगी सीमा पर स्थिति को लेकर बृहस्पतिवार को चर्चा की।

सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल कमर जावेद बाजवा ने रावलपिंडी में कोर कमांडरों के 240 वें सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस बैठक में भाग लेने वाले अधिकारियों ने वैश्विक, क्षेत्रीय और घरेलू सुरक्षा माहौल की सघन समीक्षा की।

सेना ने एक बयान में बताया कि सम्मेलन में हाल में संपन्न अभ्यास के दौरान सेना की परिचालन तैयारियों पर संतोष प्रकट किया गया।

बयान में कहा गया, ‘‘डीजीएमओ के बीच संघर्ष विराम समझौते के बाद खासकर पूर्वी सीमा, नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थिति को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी।’’

भाषा आशीष प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)