पाकिस्तान ने संघर्षविराम उल्लंघन की घटना पर भारतीय राजनयिक को तलब किया | Pakistan summons Indian diplomat over ceasefire violation incident

पाकिस्तान ने संघर्षविराम उल्लंघन की घटना पर भारतीय राजनयिक को तलब किया

पाकिस्तान ने संघर्षविराम उल्लंघन की घटना पर भारतीय राजनयिक को तलब किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : January 1, 2021/4:30 pm IST

इस्लामाबाद, एक जनवरी (भाषा) पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा संघर्ष विराम के कथित उल्लंघन की घटना पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया।

विदेश कार्यालय ने आरोप लगाया कि एलओसी के पास कोटकोटेरा सेक्टर में 30 दिसंबर को गोलीबारी के कारण 34 वर्षीय व्यक्ति कथित तौर पर घायल हो गया।

विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘भारत से 2003 के संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करने, इस घटना की तथा संघर्ष विराम उल्लंघन की ऐसी ही कुछ अन्य घटनाओं की जांच कराने तथा एलओसी और कामकाजी सीमा पर शांति बनाए रखने को कहा गया।’’

भाषा आशीष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)