पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम गतिरोध के बाद पहली बार कार्यक्रमों में एकसाथ शामिल हुए | Palaniswamy and Panneerselvam join together in events for the first time since standoff

पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम गतिरोध के बाद पहली बार कार्यक्रमों में एकसाथ शामिल हुए

पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम गतिरोध के बाद पहली बार कार्यक्रमों में एकसाथ शामिल हुए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : October 2, 2020/11:46 am IST

चेन्नई, दो अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम शुक्रवार को यहां सार्वजनिक कार्यक्रमों में एक साथ शामिल हुए। पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम के बीच 2021 के विधानसभा चुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कुछ दिन पहले गतिरोध उत्पन्न हो गया था, उसके बाद दोनों नेता आज पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रमों में एकसाथ शामिल हुए। गांधी जयंती और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के कामराज की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रमों में दोनों नेता एकसाथ आये, दोनों नेताओं ने आधिकारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह इस मायने में महत्व रखता है कि अन्नाद्रमुक समन्वयक पन्नीरसेल्वम ने इससे पहले स्वयं को उन कुछ सरकारी कार्यक्रमों से दूर रखा था जिसकी अध्यक्षता पलानीस्वामी कर रहे थे। दोनों नेताओं के बीच नेतृत्व के मुद्दे को लेकर गतिरोध उत्पन्न होने के बारे में मीडिया में खबरें आयी थीं। पन्नीरसेल्वम ने मंगलवार को कोविड-19 पर जिला कलेक्टरों की समीक्षा बैठक में हिस्सा नहीं लिया था, जबकि उन्हें 30 सितंबर को यहां एक परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था, दोनों की अध्यक्षता मुख्यमंत्री ने की थी। इसके अलावा, उप मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को सचिवालय में पलानीस्वामी द्वारा शुरू किए गए ‘‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’’ योजना में शामिल नहीं हुए थे और शाम में उन्होंने पास के तिरुवल्लूर जिले के मंदिरों का दौरा किया था। पन्नीरसेल्वम अन्य नेताओं के अलावा अपने वफादारों के साथ भी चर्चा करते रहे हैं। 28 सितंबर को पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी के बीच यहां अन्नाद्रमुक की कार्यकारी समिति की बैठक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर बहस हो गई थी। चर्चा के बाद, पार्टी ने कहा था कि दोनों सात अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेंगे। भाषा.

अमित नरेशनरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)