श्रीलंका में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से संसद का सत्र छोटा किया गया | Parliament session shortened as corona virus cases rise in Sri Lanka

श्रीलंका में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से संसद का सत्र छोटा किया गया

श्रीलंका में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से संसद का सत्र छोटा किया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : June 7, 2021/12:14 pm IST

कोलंबो, सात जून (भाषा) श्रीलंका में कोरोना वारयरस की तीसरी लहर के मद्देनजर संसद की इस सप्ताह नियमित चार दिनों के बजाय बस एक ही बैठक होगी। संसदीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

संसद के संवाद कार्यालय ने बताया कि मंगलवार को पूर्वाह्न दस बजे से अपराह्न साढ़े चार बजे तक सत्र होगा जब विपक्ष द्वारा महामारी पर पेश किये गये प्रस्ताव पर बहस होगी।

संसद की कार्यवाही इस सप्ताह एक दिन के लिए सीमित करने का निर्णय देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के मद्देनजर लिया गया है।

देश में पिछले कुछ सप्ताहों में इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या में तीव्र वृद्धि देखी गयी है । मध्य अप्रैल में अचानक मामले बढ़ने के साथ ही अबक एक लाख से अधिक नये मामले सामने आ चुके हैं।

संसद में कार्यरत दस पुलिस अधिकारियों एवं मुख्य विपक्षी दल एसजेबी के चार सांसद भी मई की शुरूआत से लेकर अबतक कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers