संसदीय समिति का स्टार्टअप वित्त पोषण के लिए मजबूत समर्थन प्रणाली विकसित करने का सुझाव | Parliamentary committee suggests developing strong support system for startup funding

संसदीय समिति का स्टार्टअप वित्त पोषण के लिए मजबूत समर्थन प्रणाली विकसित करने का सुझाव

संसदीय समिति का स्टार्टअप वित्त पोषण के लिए मजबूत समर्थन प्रणाली विकसित करने का सुझाव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : September 15, 2020/5:12 pm IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) संसद की एक समिति ने मंगलवार को कोविड-19 महामारी के बाद आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के लिए स्टार्टअप के वित्त पोषण के लिए मजबूत समर्थन प्रणाली की वकालत की है।

भाजपा सांसद जयंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली वित्त संबंधी स्थायी समिति ने सुझाव दिया कि स्टार्टअप वित्तपोषण के लिए पूंजी के अधिक स्रोत उपलब्ध कराए जाने चाहिए और कंपनियों तथा एलएलपी को स्टार्टअप में निवेश करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

समिति ने कहा कि यदि स्टार्टअप को पूंजी समर्थन दिया जाए तो वे नई नवाचारी सेवाएं मुहैया करा सकते हैं, जिसका अर्थव्यवस्था पर कई गुना असर होगा।

समिति ने कहा कि उसका मानना है कि स्टार्टअप के वित्त पोषण लिए मजबूत समर्थन प्रणाली से कोरोना वायरस महामारी के बाद अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार लाने में मदद मिलेगी।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)