बेंगलुरु से मैसूर आने वाले यात्रियों को दिखानी होगी संक्रमित ना होने की रिपोर्ट | Passengers coming from Bengaluru to Mysore to show report not infected

बेंगलुरु से मैसूर आने वाले यात्रियों को दिखानी होगी संक्रमित ना होने की रिपोर्ट

बेंगलुरु से मैसूर आने वाले यात्रियों को दिखानी होगी संक्रमित ना होने की रिपोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : April 8, 2021/11:29 am IST

मैसूर (कर्नाटक), आठ अप्रैल (भाषा) मैसूर जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को एक परामर्श जारी कर बेंगलुरु से मैसूर आने वाले यात्रियों को कोरोना वायरस से संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है, जो 72 घंटे से अधिक पुरानी ना हो।

मैसूर की उपायुक्त रोहिणी सिंधुरी द्वारा हस्ताक्षरित इस परामर्श को बृहस्पतिवार को जारी किया गया।

परामर्श में कहा गया कि नौकरी, व्यापार के सिलसिले में कई लोग बेंगलुरु और मैसूर के बीच आते जाते हैं और यह एक पर्यटक स्थल भी है।

परामर्श में कहा, ‘‘इसलिए बेंगलुरु से मैसूर जिले आने वाले सभी लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट दिखानी होगी, जो 72 घंटे से अधिक पुरानी ना हो।’’

उपायुक्त ने पत्रकारों से कहा कि 10 से 20 अप्रैल के बीच भी उगाडी तथा अन्य छुट्टियों के मद्देनजर पर्यटक स्थलों, समारोह स्थलों, मनोरंजक क्लबों और सिनेमाघरों में जाने वाले लोगों को भी कोरोना वायरस से संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट दिखानी होगी।

भाषा निहारिका उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)