पटनायक ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, पुरी में हवाईअड्डा बनाने का अनुरोध किया | Patnaik writes to PM, requests to build airport at Puri

पटनायक ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, पुरी में हवाईअड्डा बनाने का अनुरोध किया

पटनायक ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, पुरी में हवाईअड्डा बनाने का अनुरोध किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : January 1, 2021/10:19 am IST

भुवनेश्वर, एक जनवरी (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पुरी में हवाई अड्डे का निर्माण किया जाना चाहिए।

पटनायक ने कहा कि राज्य सरकार ने तटीय शहर में प्रस्तावित श्री जगन्नाथ अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन के लिए भूमि चिह्नित कर ली है।

उन्होंने कहा कि पुरी की रथ यात्रा एक प्रसिद्ध वार्षिक आयोजन है जिसमें दुनियाभर से लाखों लोग आते हैं। उन्होंने कहा कि पुरी में हवाई अड्डा होने से तीर्थयात्रियों को श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए आने में मदद मिलेगी।

पटनायक ने पत्र में लिखा कि कोर्णाक का सूर्य मंदिर पुरी से केवल 35 किलोमीटर दूर है जो यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल है।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers