पेटीएम का पोस्टपेड सेवा प्रयोगकर्ताओं की संख्या को मार्च तक दोगुना करने का लक्ष्य | Paytm aims to double the number of postpaid service users by March

पेटीएम का पोस्टपेड सेवा प्रयोगकर्ताओं की संख्या को मार्च तक दोगुना करने का लक्ष्य

पेटीएम का पोस्टपेड सेवा प्रयोगकर्ताओं की संख्या को मार्च तक दोगुना करने का लक्ष्य

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : November 2, 2020/8:09 am IST

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम के पोस्टपेड सूक्ष्म-ऋण सेवा प्रयोगकर्ताओं की संख्या 70 लाख पर पहुंच गई है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के अंत तक अपने ग्राहकों की संख्या को डेढ़ करोड़ पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी दो गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के साथ भागीदारी में पेटीएम पोस्टपेड सेवाओं की पेशकश कर रही है। इसके तहत पेटीएम ऐप के प्रयोगकर्ताओं को विभिन्न भुगतानों के लिए तत्काल ऋण सुविधा उपलब्ध होती है।

पेटीएम ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘कंपनी की पोस्टपेड सेवा के प्रयोगकर्ताओं की संख्या 70 लाख हो गई है। चालू वित्त वर्ष के अंत तक हमारा इसे डेढ़ करोड़ पर पहुंचाने का लक्ष्य है।’’

कंपनी ने कहा कि वह अपने नए एंड्रॉयड मिनी-ऐप स्टोर में डेवलपर्स समुदाय के साथ भागीदारी का विस्तार कर रही है।

भाषा अजय अजय सुमन

सुमन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)