सीड्स के साथ मिलकर कोविड स्वास्थ्य सेवा केंद्र स्थापित करेगा पेप्सिको फाउंडेशन, टीका अभियान चलायेगा | PepsiCo Foundation to set up Covid Health Services Centre in association with SEEDS, to launch vaccine campaign

सीड्स के साथ मिलकर कोविड स्वास्थ्य सेवा केंद्र स्थापित करेगा पेप्सिको फाउंडेशन, टीका अभियान चलायेगा

सीड्स के साथ मिलकर कोविड स्वास्थ्य सेवा केंद्र स्थापित करेगा पेप्सिको फाउंडेशन, टीका अभियान चलायेगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : May 3, 2021/12:16 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) पेप्सिको कंपनी की धर्मार्थ सेवा इकाई पेप्सिको फाउंडेशन ने सोमवार को कहा कि उसने भारत में सामुदायिक कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करने और कोविड स्वास्थ्य सेवा केंद्र स्थापित करने के लिए गैर मुनाफा संगठन सस्टेनेबल इन्वॉर्यनमेंट एंड इकोलॉजिकल डेवलपमेंट सोसाइटी (सीड्स) के साथ साझेदारी की है।

पेप्सिको इंडिया ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत समुदायों को एक लाख से ज्यादा कोविड-19 टीकों की खुराक उपलब्ध करायी जाएंगी। ये खुराक स्थानीय स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के जरिए दी जाएंगी। वहीं तीन महीने के लिए पांच कोविड स्वास्थ्य सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे जो बिस्तरों और ऑक्सीजन सिलिंडरों सहित चिकित्सा सुविधाओं से लैस होंगे।

इसके अलावा विभिन्न राज्यों में अलग-अलग अस्पतालों में वितरण के लिए केंद्र सरकार को 100 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसनट्रेटर भी दिए जाएंगे।

फाउंडेशन ने कहा, ‘पूरा सामुदायिक राहत कार्यक्रम पांच राज्यों – महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना पर विशेष ध्यान देते हुए पूरे देश में चलाया जाएगा।’

भाषा

प्रणव महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers