पोप ने कोविड के टीके का पहला इंजेक्शन लगवाया | Pope gets first injection of Covid vaccine

पोप ने कोविड के टीके का पहला इंजेक्शन लगवाया

पोप ने कोविड के टीके का पहला इंजेक्शन लगवाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : January 14, 2021/3:18 pm IST

वेटिकन सिटी, 14 जनवरी (भाषा) वेटिकन ने पुष्टि की है कि पोप फ्रांसिस ने बृहस्पतिवार को कोविड के टीके का पहला इंजेक्शन लगवाया।

पढ़ें- राम सेतु का निर्माण कैसे किया गया था? इस रिसर्च से सामने आएंगे कई रहस्य

चौरासी वर्षीय पोप की टीका लगवाते हुए कोई तस्वीर जारी नहीं की गई है। पोप ने वकालत की है कि सभी को टीका लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि न सिर्फ अपने जीवन बल्कि दूसरों के जीवन कि रक्षा के लिहाज से यह नैतिक विकल्प है।

पढ़ें- भाजपा नेता ’चिंटू’ ने बीच चौराहे पर तलवार से काटा क…

इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से हुई वृद्धि के बाद वेटिकन ने अपने यहां पाबंदियां बढ़ा दी हैं।