बिजली खपत अप्रैल में पिछले साल से रही 41 प्रतिशत ऊंची | Power consumption rises 41 per cent in April from last year

बिजली खपत अप्रैल में पिछले साल से रही 41 प्रतिशत ऊंची

बिजली खपत अप्रैल में पिछले साल से रही 41 प्रतिशत ऊंची

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : May 1, 2021/9:56 am IST

नयी दिल्ली एक मई (भाषा) देश में अप्रैल 2021 में बिजली की खपत एक साल पहले की तुलना में 41 प्रतिशत बढ़ कर 119.27 अरब यूनिट रही। बिजली मंत्रालय का यह आंकड़ा औद्योगिक एवं वाणिज्यिक कार्य में अच्छे खासे सुधार का संकेत माना जा रहा है।

अप्रैल 2020 में बिजली की खपत कोविड19 की रोक थाक के लिए आवाजाही पर लागू सार्वजनिक प्रतिबंधों के चलते घट कर 2019 के इसी माह के 110,000.11 अरब यूनिट की तुलना में 84.55 अरब यूनिट रह गयी थी।

इस वर्ष अप्रैल में बिजली की सर्वोच्च मांग की आपूर्ति, यानी सबसे अधिक आपूर्ति पहले पखवाड़े में पिछले वर्ष अप्रैल में रिकार्ड की गयी उच्चतम आपूर्ति 132,000.20 मेगावट से ऊपर रही।

अप्रैल 2021 में एक दिन आपूर्ति 182,000.55 मेगावाट तक पहुंच गयी थी। यह पिछले साल अप्रैल की उच्चतम आपूर्ति से करीब 38 प्रतिशत ऊंची है। पिछले साल का यह रिकार्ड 132000.73 मेगावट था।

भाषा मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)