प्रीमियर लीग ने चीनी प्रसारक साझेदार से करार खत्म किया | Premier League ends agreement with Chinese broadcaster partner

प्रीमियर लीग ने चीनी प्रसारक साझेदार से करार खत्म किया

प्रीमियर लीग ने चीनी प्रसारक साझेदार से करार खत्म किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : September 3, 2020/1:15 pm IST

लंदन, तीन सितंबर (एपी) इंग्लिश प्रीमियर फुटबॉल लीग ने गुरूवार को चीनी ‘स्ट्रीमिंग सर्विस’ पीपीटीवी से करार खत्म कर दिया और इसके लिये उसने कोई कारण भी नहीं बताया।

यह करार तीन साल का था और इसे एक सत्र के बाद ही खत्म कर दिया गया।

ब्रिटिश अखबार ‘द डेली मेल’ की पिछले महीने की रिपोर्ट के अनुसार पीपीटीवी ने मार्च में 16 करोड़ पाउंड (20.9 करोड़ डॉलर) का भुगतान रोक दिया था। ऐसा तब हुआ जब कोरोना वायरस के कारण प्रीमियर लीग को निलंबित कर दिया गया था।

चीनी रिटेल जायंट सुनिंग पीपीटीवी की मालिक है और लीग का यह अनुबंध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे लुभावने अनुबंध में से एक था जो करीब 55 करोड़ पाउंड (71.80 करोड़ डॉलर) का था।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers