राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा - राजनीतिक दल केवल तभी टिकट देते हैं, जब पुरुष नेता से ‘संपर्क’ हों | The Chairperson of the National Commission for Women said - Political parties only give tickets When made 'contact' with male leader

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा – राजनीतिक दल केवल तभी टिकट देते हैं, जब पुरुष नेता से ‘संपर्क’ हों

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा - राजनीतिक दल केवल तभी टिकट देते हैं, जब पुरुष नेता से ‘संपर्क’ हों

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : January 12, 2021/8:18 pm IST

हैदराबाद, 12 जनवरी (भाषा) निर्णय लेने वाले निकायों में महिलाओं की उपस्थिति पर बल देते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राजनीतिक दल उन्हें केवल तभी टिकट देते हैं जब उनका पुरुष नेता से ‘संपर्क’ हो।

उन्होंने यहां मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित एक वेबिनार में डिजिटल माध्यम से अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को निर्णय लेने वाले निकायों, संसद और विधानमंडलों में होना चाहिए। उन्होंने कहा ‘‘ अन्यथा, हम बस खानापूर्ति करते रह जायेंगे। हां, ऐसी महिलाएं हैं जो अच्छे मंत्रालयों मे हैं लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है।’’

ये भी पढ़ें- उच्चतम न्यायालय की समिति के सदस्य सरकार समर्थक, उसके समक्ष पेश नहीं…

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल महिलाओं को टिकट देना नहीं चाहते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि वे चुनाव हार जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘ वे ऐसे व्यक्ति को टिकट दे सकते हैं जिनकी समाज में अच्छी छवि नहीं है…ऐसा व्यक्ति जिसके विरूद्ध आरोप हैं, लेकिन वे (राजनीतिक दल) महिला को नहीं देंगे।’’

ये भी पढ़ें- बंगाल के चाय बागान में महिला ने बिना हथियार तेंदुए का मुकाबला किया

शर्मा ने कहा कि यदि कोई महिला टिकट पा जाती है तो भी उसका राजनीति में मौजूद किसी व्यक्ति से संपर्क जरूरी होता है जिससे चेहरा तो उसका हो लेकिन उसकी ओर से काम कोई अन्य करे।