राष्ट्रपति कोविंद मंगलवार को भगवान बालाजी के मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना | President Kovind to hold puja at Lord Balaji Temple on Tuesday

राष्ट्रपति कोविंद मंगलवार को भगवान बालाजी के मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

राष्ट्रपति कोविंद मंगलवार को भगवान बालाजी के मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : November 23, 2020/11:03 am IST

तिरुपति, 23 नवंबर (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 नवंबर को तिरुमला में भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति पांच घंटे के दौरे पर मंगलवार को यहां आएंगे ।

उन्होंने बताया कि तिरुपति के पास स्थित रेनीगुंटा हवाई अड्डे पर आने के बाद राष्ट्रपति तिरुचानुर में देवी श्री पद्मावती के मंदिर में प्रार्थना करेंगे। इसके बाद वह दोपहर में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना के लिए मंदिर जाएंगे।

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शीर्ष अधिकारियों और अन्य लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गयी।

उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी और राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन कुछ घंटे पहले यहां आ जाएंगे और हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers