प्रधानमंत्री मनोनीत किये गये हेंग स्वी कीट ने सत्तारूढ़ पार्टी का नेतृत्व छोड़ने की घोषणा की | Prime Minister-nominated Heng Swivee Kate announces to quit ruling party leadership

प्रधानमंत्री मनोनीत किये गये हेंग स्वी कीट ने सत्तारूढ़ पार्टी का नेतृत्व छोड़ने की घोषणा की

प्रधानमंत्री मनोनीत किये गये हेंग स्वी कीट ने सत्तारूढ़ पार्टी का नेतृत्व छोड़ने की घोषणा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : April 8, 2021/2:23 pm IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, आठ अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के उत्तराधिकारी मनोनीत किये गये सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री हेंग स्वी कीट ने बृहस्पतिवार को अपनी बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए अचानक से सत्तारूढ़ पार्टी के नेता का पद छोड़ने की घोषणा की।

हेंग (59) उप प्रधानमंत्री और आर्थिक नीतियों के लिए समन्वयक मंत्री बने रहेंगे, लेकिन वह करीब दो सप्ताह बाद कैबिनेट में होने वाली अगली फेरबदल में वित्त मंत्री का पद छोड़ देंगे।

हेंग के हवाले से चैनल न्यूज एशिया ने कहा, ‘‘हमें ऐसे नेता की जरूरत है जो न केवल कोविड-19 से उबरने के बाद सिंगापुर का पुनर्निर्माण करेगा, बल्कि हमारे राष्ट्र-निर्माण के प्रयासों के अगले चरण का नेतृत्व भी करेगा।’’

उन्होंने कहा कि वह सत्तारूढ़ पीपल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) की चतुर्थ पीढ़ी के नेता का पद छोड़ देंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल मैं 60 का होने जा रहा हूं।’’

हेंग ने कहा कि जब कोविड-19 का संकट समाप्त होगा, तब तक वह और अधिक उम्रदराज हो चुके होंगे।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अपने परिवार के साथ सोच समझकर विचार-विमर्श के बाद मैंने चार पीढ़ी के नेता का पद छोड़ने का फैसला किया ताकि कोई कम उम्र का नेता जिम्मेदारी संभाल सके, जो लंबे समय तक काम कर सकेगा।’’

ली ने कहा कि वह हेंग के फैसले का सम्मान करते हैं और इस बात पर सहमत हो गये कि हेंग वित्त मंत्रालय का प्रभार छोड़ देंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘उनके लिए बजट 2021 को देखना उचित होगा और उसके बाद वह वित्त मंत्रालय का कामकाज छोड़ देंगे ताकि और अधिक जिम्मेदारियों के समन्वय पर ध्यान दे सकें।’’

ली ने हेंग के निस्वार्थ फैसले के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।

भाषा

वैभव दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers