पश्चिम समर्थक उम्मीदवार ने जीता मोल्दोवा में राष्ट्रपति पद का चुनाव | Pro-West candidate wins presidential election in Moldova

पश्चिम समर्थक उम्मीदवार ने जीता मोल्दोवा में राष्ट्रपति पद का चुनाव

पश्चिम समर्थक उम्मीदवार ने जीता मोल्दोवा में राष्ट्रपति पद का चुनाव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : November 16, 2020/11:12 am IST

चिशिनाउ (मोल्दोवा), 16 नवंबर (एपी) यूरोपीय संघ के साथ निकट संबंधों की समर्थक एवं विश्व बैंक की पूर्व अर्थशास्त्री माइया सैंडू ने मोल्दोवा के निवर्तमान राष्ट्रपति एवं रूस समर्थक इगोर डोडन को हराकर राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है।

सोमवार को जारी प्रारंभिक परिणामों में यह बताया गया है।

केंद्रीय निर्वाचन आयोग (सीईसी) के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार सैंडू ने 57 प्रतिशत वोट हासिल किए और डोडन को 15 से अधिक अंकों से पछाड़ दिया।

उसने बताया कि करीब 100 प्रतिशत मतों की गणना की जा चुकी है।

डोडन ने परिणाम प्रकाशित होने के बाद कहा, ‘‘प्रारंभिक परिणाम संकेत देते हैं कि मेरी प्रतिद्वंद्वी माइया सैंडू विजेता हैं और मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं। मैं शांति बनाए रखने और किसी प्रकार की बाधा पैदा नहीं करने या कोई प्रर्दशन नहीं करने की अपील करता हूं। हमें अपने देश को अस्थिर करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।’’

इस चुनाव को यूक्रेन और रोमानिया के बीच फंसे इस छोटे पूर्वी यूरोपीय देश के भविष्य के लिए दो विभिन्न दृष्टिकोण के बीच चयन के तौर पर देखा जा रहा था।

इससे पहले 2016 में डोडन ने सैंडू को कड़े मुकाबले में हराकर राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता था।

एपी सिम्मी उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers