कांग्रेस ने पुडुचेरी भी किया कर्ज माफी का वादा, सरकार बनने के बाद मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण करवाने का भी दावा | Puducherry elections: Congress promises free Covid-19 vaccination, Rs 1,000 per month to housewives

कांग्रेस ने पुडुचेरी भी किया कर्ज माफी का वादा, सरकार बनने के बाद मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण करवाने का भी दावा

कांग्रेस ने पुडुचेरी भी किया कर्ज माफी का वादा, सरकार बनने के बाद मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण करवाने का भी दावा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : March 28, 2021/10:37 am IST

पुडुचेरी: पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में सभी का मुफ्त टीकाकरण करने, ‘नीट’ एवं नयी शिक्षा नीति को रद्द करने, गृहणियों के लिए प्रतिमाह 1000 रूपये की सहायता देने, मिलों को फिर से खोलने, शहीदों के परिजन की पेंशन में वृद्धि करने जैसे कई वादे किये हैं।

Read More: इनामी डकैत और पुलिस के बीच मुठभेड़, 100 राउंड फायरिंग के बावजूद गैंग समेत फरार हो गया गुड्डा गुर्जर

पूर्व केंद्रीय मत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने रविवार को यहां पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इसमें कोविड-19 के मुफ्त टीकाकरण का वादा किया गया है, जिसका खर्च सरकार उठायेगी।

Read More: कोरोना मुद्दे पर CM निवास में आज शाम बैठक, बड़े निर्णय ले सकती है सरकार, बैठक में वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी रहेंगे मौजूद

घोषणापत्र के अनुसार प्रत्येक परिवार में एक गृहणी को 1000 रूपये प्रति माह की सहायता दी जाएगी तथा मेडिकल कॉलेज दाखिले से संबंधित ‘नीट’ परीक्षा की व्यवस्था और नयी शिक्षा नीति को रद्द करने के लिए कदम उठाये जाएंगे।

Read More: घर के बाहर टहल रहे जज को स्कॉर्पियो से कुलचने का प्रयास, बदमाशों ने रायफल के बट से पीटा, चाकू से किए वार

पार्टी ने कराईकल में कृषि विश्वविद्यालय एवं केद्रशासित प्रदेश में एक विधि विश्वविद्यालय स्थापित करन का वादा किया है। घोषणापत्र में कहा गया है कि पिछड़ा वर्ग निगम एवं पुडुचेरी आदि द्रविड़ विकास निगम के माध्यम से ऋण लेने वालों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।

Read More: उद्धव ठाकरे सरकार में फूट? संजय राउत ने अनिल देशमुख को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- दुर्घटनावश मिला गृह मंत्री का पद

घोषणापत्र के मुताबिक नगर निकाय चुनाव तत्काल कराये जायेंगे। पार्टी ने पुडुचेरी विश्वविद्यालय में हर पाठ्यक्रम में 25 सीटें केंद्रशासित प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित करने सहित कई अन्य वादे किये हैं। केंद्रशासित प्रदेश में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव होना है।

Read More: जान है तो जहान है, होली तो हम अगले साल भी मना सकते हैं : मंत्री रविन्द्र चौबे, कहा- कोरोना की चैन तोड़ने प्रयास जारी

 

 
Flowers