पंजाब एंड सिंध बैंक को चौथी तिमाही में 161 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ | Punjab and Sind Bank gains Rs 161 crore net profit in fourth quarter

पंजाब एंड सिंध बैंक को चौथी तिमाही में 161 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

पंजाब एंड सिंध बैंक को चौथी तिमाही में 161 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : May 22, 2021/10:43 am IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) पंजाब एंड सिंध बैंक को मार्च 2021 में समाप्त हुई तिमाही में 160.79 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ।

सरकारी बैंक ने शनिवार को नियामकीय सूचना में बताया कि उसे वित्तीय वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में 236.30 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। वित्तीय वर्ष 2020-21 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में भी उसे 2,375.53 करोड़ रुपए का भारी भरकम शुद्ध घाटा हुआ था।

पूरे वित्तीय वर्ष 2020-21 में बैंक को 2,732.90 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ जो वित्तीय वर्ष 2019-20 में हुए 990.80 करोड़ रुपए के शुद्घ घाटे से कहीं ज्यादा है।

वित्तीय वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में बैंक की कुल आय वित्तीय वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही के 8,826.92 करोड़ रुपए से 10.7 प्रतिशत गिरकर 7,876.72 करोड़ रुपए हो गयी।

बैंक की गैर निष्पादित संपत्तियां (एपीए) मार्च 2021 तिमाही में 13.76 प्रतिशत के ऊंचे स्तर पर बनी रही। मार्च 2020 तिमाही में एनपीए का स्तर 14.18 प्रतिशत था। मूल्य के लिहाज से वित्तीय वर्ष 2020-21 की समाप्ति पर यह 9,334 करोड़ रुपए था जबकि एक साल पहले यह 8,874.57 करोड़ रुपए था।

भाषा

प्रणव मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers