अब बिना कार्ड निकालें ATM से पैसे, इस बैंक​ ने की शुरुआत | RBL Bank launches facility to withdraw money from ATMs without cards

अब बिना कार्ड निकालें ATM से पैसे, इस बैंक​ ने की शुरुआत

अब बिना कार्ड निकालें ATM से पैसे, इस बैंक​ ने की शुरुआत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : September 3, 2020/12:46 pm IST

नयी दिल्ली: निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक ने एटीएम से बिना कार्ड के (कार्डलेस) पैसे निकालने की सुविधा की शुरुआत की है। बैंक ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। बैंक ने कहा कि उसने इस सुविधा के लिये वैश्विक वित्त प्रौद्योगिकी प्रदाता कंपनी एमपेज पेमेंट सिस्टम्स के साथ करार किया है।

Read More: पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- बेरोजगार युवा दर-दर भटक रहे, लेकिन सरकार झूठी घोषणाओं से ही पेट रही

बैंक ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अब उसके ग्राहक आरबीएल बैंक के त्वरित धन हस्तांतरण (आईएमटी) सेवा से लैस 389 एटीएम और अन्य बैंकों के 40 हजार से अधिक एटीएम से बिना डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किये पैसे निकाल सकते हैं।

Read More: 7 सितंबर से खोले जाएंगे आंगनबाड़ी केंद्र , बच्चों के पोषण स्तर को बनाए रखने के लिए फैसला

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिये ग्राहक को आरबीएल बैंक के मोबैंक ऐप में लॉग इन कर ऐसे एटीएम का स्थान देखना होगा, जो आईएमटी से लैस हैं। वे इसके बाद उक्त एटीएम से पंजीकृत मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर या ऐप में कुछ विकल्पों का प्रयोग कर कार्डलेस निकासी कर सकेंगे।

Read More: मंत्री सिंहदेव का भाजपा पर करारा प्रहार, कहा- दुर्भाग्यजनक है कि कोरोना पर हो रही है राजनीति