कोविड से उबरने के बाद आरसीबी से जुड़े पड्डिकल | RCB linked paddical after recovering from Covid

कोविड से उबरने के बाद आरसीबी से जुड़े पड्डिकल

कोविड से उबरने के बाद आरसीबी से जुड़े पड्डिकल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : April 7, 2021/6:44 am IST

चेन्नई, सात अप्रैल (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने बुधवार को कहा कि उसके युवा बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल कोविड-19 से उबरने के बाद टीम के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़ गए हैं।

आरसीबी और गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स के बीच शुक्रवार को यहां होने वाले मुकाबले के साथ आईपीएल के आगामी सत्र की शुरुआत होगी।

फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, ‘‘हमें यह सूचित करते हुए खुशी है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बायें हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल बीसीसीआई के नियमों के अनुसार कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद सात अप्रैल 2021 को टीम से जुड़ गए।’’

बयान के अनुसार, ‘‘आरसीबी की मेडिकल टीम देवदत्त की सुरक्षा और बेहतरी सुनिश्चित करने के लिए लगातार उनके संपर्क में थी।’’

बीस साल के बल्लेबाज पड्डिकल 22 मार्च को हुए परीक्षण में पॉजिटिव पाए जाने के बाद अपने घर में पृथकवास में थे।

पड्डिकल पिछले सत्र में 15 मैचों में 473 रन के साथ आरसीबी के शीर्ष स्कोरर थे। वह घरेलू क्रिकेट में भी शानदार फॉर्म में रहे। वह आईपीएल के इतिहास में सिर्फ दूसरे अनकैप्ड (जिसने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) खिलाड़ी हैं जिसने अपने पदार्पण सत्र में 400 से अधिक रन बनाए।

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)