राहुल गांधी ने ‘#FuelLootByBJP’ हैशटैग का किया इस्तेमाल, ईंधन के बढ़ते दाम को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना | Rahul Gandhi targets Central government over rising fuel prices

राहुल गांधी ने ‘#FuelLootByBJP’ हैशटैग का किया इस्तेमाल, ईंधन के बढ़ते दाम को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने ‘#FuelLootByBJP’ हैशटैग का किया इस्तेमाल, ईंधन के बढ़ते दाम को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : February 22, 2021/5:41 am IST

नई दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईंधन की बढ़ती कीमत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आम आदमी की जेब खाली कर रही है और अपने मित्रों की जेब मुफ्त में भर रही है।

Read More: एक ही दिन में 25 कोरोना मरीजों की मौत, इस प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 6971 नए संक्रमितों की पुष्टि

गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘पेट्रोल पम्प पर गाड़ी में तेल डालते समय जब आपकी नजर तेजी से बढ़ते मीटर पर पड़े, तब यह जरूर याद रखिएगा कि कच्चे तेल का दाम बढ़ा नहीं है, बल्कि कम हुआ है।’’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर है। आपकी जेब खाली करके ‘मित्रों’ को देने का महान काम मोदी सरकार मुफ्त में कर रही है।’’

गांधी ने अपने ट्वीट में ‘फ्यूललूटबायबीजेपी’ हैशटैग का इस्तेमाल किया।

read more: 22 फरवरी : क्लोनिंग के जरिए डॉली भेड़ का जन्म

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर पेट्रोल और डीजल पर अधिक कर लगाकर लोगों को लूटने का आरोप लगाया है और इनकी कीमत कम करने की मांग की है।