राहुल गांधी ने तमिलनाडु में भरी हुंकार, पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- बन गए हैं कुछ बड़े कारोबारियों के साझेदार | Rahul launches election campaign in Tamil Nadu, targets PM

राहुल गांधी ने तमिलनाडु में भरी हुंकार, पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- बन गए हैं कुछ बड़े कारोबारियों के साझेदार

राहुल गांधी ने तमिलनाडु में भरी हुंकार, पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- बन गए हैं कुछ बड़े कारोबारियों के साझेदार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : January 23, 2021/8:58 am IST

कोयंबटूर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ बड़े कारोबारियों के साझेदार बन गए हैं और जनता से जुड़ी हर चीज को बेच रहे हैं। उन्होंने तमिलनाडु के अपने तीन दिनों के दौरे का कोयंबटूर से आगाज किया। वह एक खुले वाहन में सवार होकर जनता से रुबरू हुए। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव इस साल अप्रैल-मई में प्रस्तावित है।

Read More: राजपथ पर झांकियों का फुल ड्रेस रिहर्सल, छत्तीसगढ़ के झांकी का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत, सीएम बघेल ने भी सराहा

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी क्या करते हैं? उनकी तीन-चार बड़े उद्योगपतियों के साथ साझेदारी है। वे लोग उन्हें मीडिया की सेवा देते हैं और वह उन लोगों को पैसे देते हैं।’’ उन्होंने यह दावा भी किया, ‘‘नरेंद्र मोदी हर वो चीज बेच रहे हैं जो देश और तमिलनाडु के लोगों का है।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के माध्यम से किसानों से उनका सबकुछ छीनने का प्रयास हो रहा है।

Read More: अवैध शराब के खिलाफ जारी है कार्रवाई, पन्ना में पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

भाजपा पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी विचारधारा के खिलाफ लड़ रही है जो ‘‘सिर्फ एक संस्कृति, एक भाषा और इसमें विश्वास करती है कि भारत पर एक विचार का शासन होना चाहिए।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी को तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों के प्रति कोई सम्मान नहीं है। कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘मोदी सोचते हैं कि तमिल लोग, तमिल भाषा और तमिल संस्कृति उनके विचारों और उनकी संस्कृति के अधीन होनी चाहिए।’’

Read More: आंगनवाड़ी सहायिका के पद की अंतिम सूची जारी, 7 कार्य दिवसों में दर्ज कराई जा सकती है आपत्ति