‘‘सौहार्दपूर्ण और गर्मजोशी के माहौल’’ में हुई ईरानी समकक्ष से चर्चा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात को बताया सार्थक | Rajnath Singh discusses bilateral ties and regional security with Iranian counterpart

‘‘सौहार्दपूर्ण और गर्मजोशी के माहौल’’ में हुई ईरानी समकक्ष से चर्चा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात को बताया सार्थक

‘‘सौहार्दपूर्ण और गर्मजोशी के माहौल’’ में हुई ईरानी समकक्ष से चर्चा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात को बताया सार्थक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : September 6, 2020/7:06 am IST

तेहरान, छह सितंबर (भाषा) । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि ईरानी रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल आमिर हतामी के साथ हुई उनकी मुलाकात ‘‘अत्यंत सार्थक’’ रही और इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने तथा अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें- उपचुनाव को लेकर भाजपा की आज अहम बैठक, 27 सीटों पर जीत का दावा

राजनाथ सिंह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होने संबंधी अपनी तीन दिवसीय मॉस्को यात्रा के समापन के बाद लौटते हुए शनिवार को तेहरान पहुंचे थे। उन्होंने मॉस्को में रूसी, चीनी और मध्य एशियाई देशों के समकक्षों से द्विपक्षीय वार्ता की थी।

उन्होंने ट्वीट किया कि तेहरान में ईरानी रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल आमिर हतामी से ‘‘अत्यंत सार्थक’’ मुलाकात हुई। हमने अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय सुरक्षा और द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।’’

ये भी पढ़ें- पत्थलगांव में आज से शुरू होगा 50 बिस्तरों का कोविड-19 आइसोलेशन सेंट…

राजनाथ ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘दोनों रक्षा मंत्रियों ने द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की तथा अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता सहित क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’

उन्होंने कहा कि दोनों मंत्रियों की बैठक बहुत ही ‘‘सौहार्दपूर्ण और गर्मजोशी के माहौल’’ में हुई।

ये भी पढ़ें- भाजपा जिला महामंत्री बीते 40 घंटों से लापता, 2 दिन पहले बड़े बेटे स…

दोनों नेताओं ने भारत और ईरान के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक, भाषायी और सभ्यतागत संबंधों पर जोर दिया।

 
Flowers