टीकाकरण की उम्र घटाकर 18 साल करने से लोगों का भ्ररोसा बढ़ेगा: एसोचैम | Reducing immunization age to 18 years will increase people's corruption: ASSOCHAM

टीकाकरण की उम्र घटाकर 18 साल करने से लोगों का भ्ररोसा बढ़ेगा: एसोचैम

टीकाकरण की उम्र घटाकर 18 साल करने से लोगों का भ्ररोसा बढ़ेगा: एसोचैम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : April 20, 2021/3:30 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) उद्योग मंडल एसोचैम ने कहा है कि सरकार का एक मई से 18 साल से अधिक की आयु के सभी लोगों के लिए कोविड टीकाकरण को खोलने से मुश्किलों से जूझ रहे लोगों का भरोसा कायम करने में मदद मिलेगी।

एसोचैम ने मंगलवार को बयान में कहा कि टीकाकरण तेज होने से कोविड-19 के मामले घटेंगे और अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार रफ्तार पकड़ सकेगा। इससे लोगों की आजीविका को बचाने में मदद मिलेगी।

चैंबर ने कहा कि और वैक्सीन ‘कैंडिडेट’ को मंजूरी की प्रक्रिया तेज करना टीकाकरण को व्यापक करने की दृष्टि से एक निर्णायक उपाय है।

एसोचैम ने कहा, ‘‘टीकाकरण की आयु को घटाकर 18 साल करने से मुश्किल हालात का सामना कर रहे लोगों का भरोसा कायम किया जा सकेगा।’’

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)