इंदौर में खोपरा बूरा के भाव में कमी | Reduction in the price of Copra Boora in Indore

इंदौर में खोपरा बूरा के भाव में कमी

इंदौर में खोपरा बूरा के भाव में कमी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : January 12, 2021/12:45 pm IST

इंदौर, 12 जनवरी (भाषा)। स्थानीय सियागंज किराना बाजार में मंगलवार को खोपरा बूरा के भाव में 100 रुपये प्रति 15 किलोग्राम की कमी हुई। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में आठ गाड़ी आवक हुई।

शक्कर- गुड़

शक्कर 3330 से 3370 रुपये प्रति क्विंटल।

गुड़ भेली 2850 से 2900, गुड़ कटोरा 3050 से 3100, गुड़ लड्डू 3150 से 3200, गुड़ मालवी 3350 से 3400, आर्गेनिक गुड़ 4150 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल।

खोपरा गोला

खोपरा गोला 175 से 195 रुपये प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 2850 से 3800 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी

हल्दी खड़ी सांगली 130 से 132, हल्दी खड़ी निजामाबाद 100 से 110 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना

साबूदाना 4200 से 5200, पैकिंग में 5400 से 5500 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं आटा 1050, मैदा 1080, रवा 1180, चना बेसन 3150 से 3175 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

भाषा सं. रंजन पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)