कमजोर मांग से रिफाइंड सोया वायदा कीमतों में गिरावट | Refined soy futures prices fall from weak demand

कमजोर मांग से रिफाइंड सोया वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग से रिफाइंड सोया वायदा कीमतों में गिरावट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : October 15, 2020/10:09 am IST

ू नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) हाजिर बाजाार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिसके कारण वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को रिफाइंड सोयातेल की कीमत 3.6 रुपये की गिरावट के साथ 936 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गई।

एनसीडीईएक्स में रिफाइंड सोयातेल के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 3.6 रुपये अथवा 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 936 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गई जिसमें 13,735 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार, रिफाइंड सोयातेल के नवंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 7.4 रुपये अथवा 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 935.4 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गई जिसमें 36,500 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में रिफाइंड सोयातेल कीमतों में हानि दर्ज हुई।

भाषा राजेश राजेश

राजेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)