धारा 370 खत्म होने के बाद पहली बार मतदान कर गदगद हुए पाकिस्तानी शरणार्थी, कहा- पूरी हो गई हमारी आखिरी इच्छा | Refugees from West Pakistan say after first vote: Last wish fulfilled

धारा 370 खत्म होने के बाद पहली बार मतदान कर गदगद हुए पाकिस्तानी शरणार्थी, कहा- पूरी हो गई हमारी आखिरी इच्छा

धारा 370 खत्म होने के बाद पहली बार मतदान कर गदगद हुए पाकिस्तानी शरणार्थी, कहा- पूरी हो गई हमारी आखिरी इच्छा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : December 4, 2020/4:16 pm IST

चक जफर (जम्मू): जम्मू में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के तीसरे चरण के चुनाव में वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही को देखकर 87 वर्षीय लाल चंद और उनकी 82 वर्षीय पत्नी त्रिविता की आंखों में आंसू आ गए। दंपति ने कहा कि जीवन में एक बार मतदान करने की हमारी इच्छा आज पूरी हो गई । लालचंद और उनकी पत्नी पश्चिम पाकिस्तानी शरणार्थी हैं जो 1947 में विभाजन के दौरान भारत आ गए थे। पिछले साल पांच अगस्त को केंद्र द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने के बाद लगभग 1.50 लाख अन्य लोगों को जम्मू-कश्मीर के स्थानीय चुनावों में मतदान करने की योग्यता हासिल हुई है।

Read More: जुंआ किंग कांग्रेस नेता का पिता गिरफ्तार, इस मामले में लंबे समय से था फरार, 6 वारंट में जिला प्रशासन ने भेजा जेल

14 वर्ष की उम्र में 1947 में पश्चिम पाकिस्तान से भागे लालचंद ने कहा कि मैंने अपने जीवन में पहली बार मतदान किया है। उन्होंने कहा, ‘हमारी अंतिम इच्छा पूरी हो गई है।” उनके गांव चक जाफर में कई अन्य पश्चिम पाकिस्तान के शरणार्थियों के घर में उत्सव का माहौल है। पाकिस्तान शरणार्थी एक्शन कमेटी के अध्यक्ष लाबा राम गांधी ने कहा, ‘‘हम इन चुनावों में मतदान करके बहुत खुश हैं। यह पूरे देश के लिए संदेश है कि सात दशक बाद हमारे साथ न्याय हुआ है। आज हमें हमारी आजादी मिली है।” ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनका हक दिलाने के लिए धन्यवाद दिया।

Read More: प्रदेश के सभी टोल नाकों पर होगा फास्टैग, सड़कों की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग, सीएम शिवराज ने दिए निर्देश

 
Flowers