चीन की खदान में हुए धमाके के चलते फंसे 22 श्रमिकों को बचाने में जुटा बचाव दल | Rescue teams mobilized to rescue 22 workers trapped as china mine blast

चीन की खदान में हुए धमाके के चलते फंसे 22 श्रमिकों को बचाने में जुटा बचाव दल

चीन की खदान में हुए धमाके के चलते फंसे 22 श्रमिकों को बचाने में जुटा बचाव दल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : January 12, 2021/12:01 pm IST

बीजिंग, 12 जनवरी (एपी) चीन के पूर्वी हिस्से में दो दिन पहले आंशिक रूप से निर्मित सोने की खदान में हुए विस्फोट के चलते फंसे 22 श्रमिकों को निकालने के लिए मंगलवार को बचाव दल प्रयासरत रहा। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के मुताबिक, फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए बचाव दल के करीब 300 कर्मचारी बाधाओं को दूर करने में लगे हुए हैं। हालांकि, श्रमिकों के बारे में कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

पूर्वी प्रांत के शानडोंग स्थित निर्माणाधीन खदान में हुए धमाके के कारणों की घोषणा नहीं की गई है।

खदान के प्रबंधकों ने सोमवार शाम तक भी स्थानीय प्रशासन को धमाके के संबंध में जानकारी नहीं दी थी।

चीन के खनन उद्योग में सबसे अधिक ध्यान कोयले पर दिया जाता है और खदानों में विस्फोट, बाढ़ और गैस लीक होने जैसे कारणों से हर साल करीब 5,000 लोग जान गंवा देते हैं।

एपी शफीक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)