दिल्ली में कोविड टीके का भंडार एक दिन से भी कम समय के लिये : बुलेटिन | Reserves of covid vaccine in Delhi for less than a day: Bulletin

दिल्ली में कोविड टीके का भंडार एक दिन से भी कम समय के लिये : बुलेटिन

दिल्ली में कोविड टीके का भंडार एक दिन से भी कम समय के लिये : बुलेटिन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : July 18, 2021/3:06 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) दिल्ली में रविवार की सुबह कोविड-19 टीके का भंडार एक दिन से भी कम समय के लिये था। दिल्ली सरकार की ओर से जारी टीकाकरण बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी।

बुलेटिन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी को शनिवार को कोविशील्ड की 60 हजार खुराक मिली, जिसके बाद खुराक की कुल संख्या बढ़ कर 72,240 हो गयी ।

इसमें कहा गया है कि राजधानी में कोवैक्सीन की 2,05,630 खुराक उपलब्ध है । कोवैक्सीन की केवल 20 फीसदी खुराक ही पहली खुराक के तौर पर इस्तेमाल होगी, चूंकि इसका भंडार सीमित है और इसकी उपलब्धता अनियमित है ।

कोविन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, आज तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 93,55,271 खुराक दी गयी है, जिसमें 22,15,357 दूसरी खुराक भी शामिल है ।

इसमें कहा गया है कि आज तक दिल्ली में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 45.31 लाख से अधिक लोगों ने जबकि 45 से 60 साल आयु वर्ग में 29.89 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है । इसमें यह भी कहा गया है कि 60 साल से अधिक उम्र के 18.34 लाख लोगों को कम से कम एक खुराक टीका लगाया जा चुका है ।

सरकारी टीकाकरण केंद्र रविवार को बंद रहे ।

पोर्टल के अनुसार, दिल्ली में आज 75 केंद्रों पर केवल 10,767 लोगों का टीकाकारण किया जा सका। इनमें एक सरकारी केंद्र जबकि शेष निजी केंद्र हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में शनिवार को कुल 71,786 लोगों को टीका लगाया गया था, इनमें से 23,449 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गयी ।

भाषा रंजन दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)