सेमीकंडक्टर की कमी के चलते जनवरी में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री चार प्रतिशत घटी: फाडा | Retail sales of passenger vehicles plummet by four per cent in January due to semiconductor shortage: FADA

सेमीकंडक्टर की कमी के चलते जनवरी में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री चार प्रतिशत घटी: फाडा

सेमीकंडक्टर की कमी के चलते जनवरी में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री चार प्रतिशत घटी: फाडा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : February 9, 2021/10:15 am IST

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) ऑटोमोबाइल डीलरों के संगठन फाडा ने मंगलवार को कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी के चलते जनवरी 2021 में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 4.46 प्रतिशत घटकर 2,81,666 इकाई रह गई।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार इससे पिछले साल जनवरी 2020 में 2,94,817 इकाइयों की बिक्री हुई थी।

फाडा 1,480 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में 1,273 से वाहन पंजीकरण के आंकड़े जमा करती है।

फाडा के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में दोपहिया वाहनों की बिक्री 8.78 प्रतिशत घटकर 11,63,322 इकाई रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 12,75,308 इकाई थी।

इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 24.99 प्रतिशत घटकर 55,835 इकाई रह गई, जो इससे एक साल पहले 74,439 इकाई थी।

इसी तरह तिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 51.31 प्रतिशत घटकर 31,059 इकाई रही। हालांकि, ट्रैक्टर की बिक्री में 11.14 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

बिक्री के आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा कि साफ है कि ऑटो उद्योग को लॉकडाउन के बाद मांग का अंदाज लगाने में गलती हुई और इस कारण सेमीकंडक्टर की कमी का सामना करना पड़ रहा है तथा इस कारण सभी श्रेणी के वाहनों की आपूर्ति में कमी आई है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)