रोडवेज का सहायक समय पालक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार | Roadways assistant arrested for taking bribes at the time of foster

रोडवेज का सहायक समय पालक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

रोडवेज का सहायक समय पालक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : October 18, 2020/9:48 am IST

जयपुर, 18 अक्टूबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर के वैशाली नगर आगार के परिचालक (सहायक समय पालक) को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रविवार को गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के उपाधीक्षक नीरज गुरनानी ने बताया कि रोडवेज के वैशाली नगर आगार के परिचालक आरोपी दिनेश मुछार ने परिवादी परिचालक जितेन्द्र ज्योतिषि को मिले आरोप पत्र पर कम सजा कराने और स्थानांतरण नहीं कराने की एवज में रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि दिनेश मुछार को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा कुंज अविनाश देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers