गोल्ड इ्रटीएफ में अगस्त माह में 908 करोड़ रुपये का निवेश | Rs 908 crore invested in Gold ERTF in August

गोल्ड इ्रटीएफ में अगस्त माह में 908 करोड़ रुपये का निवेश

गोल्ड इ्रटीएफ में अगस्त माह में 908 करोड़ रुपये का निवेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : September 11, 2020/2:09 pm IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में अगस्त में 908 करोड़ रुपये का निवेश प्रवाह हुआ है। यह यह लगातार पांचवां महीना है जबकि गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा है। कोरोना वायरस महामारी के बीच दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं ‘मंदी’ की गिरफ्त में हैं। इसके बीच गोल्ड ईटीएफ का आकर्षण बढ़ा है।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार अगस्त के निवेश के साथ जनवरी से अगस्त के दौरान गोल्ड ईटीएफ में कुल 5,356 करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है। आंकड़ों के अनुसार निवेशकों ने अगस्त में गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध रूप से 908 करोड़ रुपये डाले। जुलाई में गोल्ड ईटीएफ में 921 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

मासिक आधार पर देखा जाए, तो निवेशकों ने जनवरी में गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध रूप से 202 करोड़ रुपये का निवेश किया। फरवरी में उन्होंने 1,483 करोड़ रुपये डाले। लेकिन मार्च में 195 करोड़ रुपये की निकासी की गई। इसके बाद अप्रैल में फिर 731 करोड़ रुपये, मई में 815 करोड़ रुपये और जून में 494 करोड़ रुपये का निवेश किया गया।

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘अगस्त में सोने के दाम अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचे। इससे निवेशकों को पीली धातु में निवेश के लिए एक अच्छा प्रवेश का अवसर मिला।’’

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)