शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 47 पैसे चढ़ा | Rupee climbs 47 paise against US dollar in early trade

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 47 पैसे चढ़ा

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 47 पैसे चढ़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : November 5, 2020/5:31 am IST

मुंबई, पांच नवंबर (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत की उम्मीद के बीच निवेशक की धारणा मजबूत होने से रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 47 पैसे बढ़कर 74.29 के स्तर पर पहुंच गया।

कारोबारियों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजार के सकारात्मक रुख और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी ने भी स्थानीय मुद्रा को मजबूती दी।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.35 पर खुला और आगे बढ़त हासिल करते हुए 74.29 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से करीब 47 पैसे की वृद्धि दर्शाता है।

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 35 पैसे गिरकर 10 सप्ताह के निचले स्तर 74.76 पर बंद हुआ था।

आईएफए ग्लोबल के संस्थापक और सीईओ अभिषेक गोयनका ने कहा कि बाइडेन के लिए हालात बदलने के साथ ही जोखिमपूर्ण परिसंपत्तियों में तेजी आई।

अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन जीत के आंकडें 270 के बेहद करीब पहुंच गए हैं वहीं रिपब्लिकन पार्टी से उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप कानूनी लड़ाई लड़ने के अपने फैसले पर आगे बढ़ गए हैं।

विभिन्न मीडिया संगठनों के अनुमान के अनुसार बाइडेन को अब जीत के लिए केवल छह से 17 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ ही चाहिए। जबकि ट्रंप ने अभी 214 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ पर जीत हासिल की है।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.34 पर था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को सकल आधार पर 146.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.65 प्रतिशत गिरकर 40.55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers