शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे टूटा, घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती से गिर रहा रुपया ! | Rupee depreciates 29 paise against US dollar in early trade

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे टूटा, घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती से गिर रहा रुपया !

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे टूटा, घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती से गिर रहा रुपया !

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : September 3, 2020/5:29 am IST

मुंबई, तीन सितंबर (भाषा) रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 29 पैसे टूटकर 73.32 के स्तर पर आ गया। घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते रुपये पर दबाव देखने को मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ 73.23 पर खुला, और आगे गिरावट दर्ज करते हुए 73.32 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 29 पैसे की गिरावट को दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे गिरकर 73.03 के स्तर पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें- ​जिले का नामचीन बिल्डर गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों के साथ कूटरचना कर…

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकीड डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत बढ़कर 92.91 पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि मजबूत डॉलर और घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती के चलते निवेशकों की भावनाएं कमजोर हुईं, हालांकि विदेशी फंड की आवक लगातार बनी रहने के चलते रुपये को कुछ सहारा मिला।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज 1916 कोरोना मरीजों की पुष्टि, 12 लोगों की हुई मौत,…

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और उन्होंने सकल आधार पर 990.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। ब्रेंट क्रूड वायदा 0.07 प्रतिशत गिरकर 44.40 डालर प्रति बैरल पर आ गया।

 

 
Flowers