अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी उतार-चढ़ाव | Rupee fluctuates heavily against US dollar

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी उतार-चढ़ाव

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी उतार-चढ़ाव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : September 16, 2020/5:31 am IST

मुंबई, 16 सितंबर (भाषा) अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नीतिगत निर्णय से पहले बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के भाव में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 73.70 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की गिरावट को दर्शाता है। रुपये ने जल्द ही इस गिरावट की भरपाई कर ली और पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी बदलाव के 73.64 पर कारोबार कर रहा था।

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत बढ़कर 93.06 पर पहंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,170.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इसबीच ब्रेंट क्रूड वायदा 1.48 प्रतिशत बढ़कर 41.13 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)