रुपया शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले 14 पैसे मजबूती में | Rupee strengthens 14 paise against dollar in early trade

रुपया शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले 14 पैसे मजबूती में

रुपया शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले 14 पैसे मजबूती में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : February 24, 2021/5:41 am IST

मुंबई, 24 फरवरी (भाषा) विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में नरमी के चलते स्थानीय अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी डालर के समक्ष रुपया 14 पैसे चढ़कर 72.32 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।

वैश्विक बाजारों में दुनिया की अन्य मुद्राओं के समक्ष डालर के नरम पड़ने और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के साथ शुरुआत होने से रुपये को समर्थन मिला।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर अनुकूल बातें कहने का निवेशकों की धारणा पर अच्छा असर रहा है।

अंतर बैक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले स्थानीय मुद्रा में कारोबार 72.35 रुपये प्रति डालर पर शुरू हुआ और उसके बाद यह और मजबूत होकर 72.32 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गई। इस स्तर पर यह पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे मजबूत रहा।

एक दिन पहले मंगलवार को डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 72.46 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई थी।

मजबूत एशियाई मुद्राओं और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से निवेश प्रवाह जारी रहने का भी बाजार को समर्थन मिलता दिख रहा है।

इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की ताकत को आंकने वाला डालर इंडेक्स 0.07 प्रतिशत गिरकर 90.10 अंक पर रहा।

उधर, वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का ब्रेंट वायदा भाव 0.40 प्रतिशत गिरकर 65.11 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।

भाषा

महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)