रूसी मालवाहक यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा | Russian cargo orbiter arrives at International Space Station

रूसी मालवाहक यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा

रूसी मालवाहक यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : February 17, 2021/1:08 pm IST

मास्को, 17 फरवरी (एपी) रूस का एक मानवरहित मालवाहक यान आपूर्ति के साथ बुधवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा।

‘प्रोग्रेस एमएस-16’ मालवाहक यान को रूसी ‘लीज’ वाले कजाखस्तान के बैकनूर प्रक्षेपण केंद्र से सोमवार को प्रक्षेपित किया गया था। यह यान पानी, प्रणोदक और अन्य सामान लेकर पहुंचा है। यान को उतारने की स्वचालित प्रणाली में अंतिम समय में गड़बड़ी आने के बाद स्टेशन में चालक दल के सदस्यों ने स्थानीय समयानुसार छह बजकर 27 मिनट पर हस्तचालित तरीके से उसे स्टेशन पर उतारा।

अंतरिक्ष स्टेशन का संचालन नासा के केट रूबिन्स, माकइल हॉपकिन्स, विक्टर ग्लोवर और शैनन वाकर; जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री सोइची नौगुची और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस के सर्गेई राइजीकोव और सर्गे कुड-स्वेर्चकोव कर रहे हैं।

एपी

सिम्मी उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers