सेल का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 31 फीसदी बढ़ा | SAIL's net profit rises 31 per cent in March quarter

सेल का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 31 फीसदी बढ़ा

सेल का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 31 फीसदी बढ़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : June 11, 2021/6:13 am IST

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सेल ने शुक्रवार को कहा कि 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका समेकित शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 3,469.88 करोड़ रुपये हो गया।

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 2,647.52 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बढ़कर 23,533.19 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि में 16,574.71 करोड़ रुपये थी। इस दौरान उसका कुल खर्च 18,829.26 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 11,682.12 करोड़ रुपये था।

सेल ने बताया कि एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 2,725.16 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,443.80 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘कोविड-19 महामारी के प्रकोप और इसकी रोकथाम के उपायों ने आर्थिक गतिविधियों को बाधित किया, जिसके चलते कंपनी के परिचालन में कमी करनी पड़ी।’’

कंपनी ने आगे कहा कि आर्थिक गतिविधियों के क्रमिक रूप से सामान्य होने के बाद वह सामान्य क्षमता पर काम कर रही है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)