एसबीआई लाइफ का चौथी तिमाही मुनाफा 532 करोड़ रुपए पर स्थिर | SBI Life's fourth quarter profit steady at Rs 532 crore

एसबीआई लाइफ का चौथी तिमाही मुनाफा 532 करोड़ रुपए पर स्थिर

एसबीआई लाइफ का चौथी तिमाही मुनाफा 532 करोड़ रुपए पर स्थिर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : May 3, 2021/2:24 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने मार्च 2021 में समाप्त तिमाही में 532 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया जो कि पिछले साल के मुकाबले करीब करीब स्थिर रहा।

निजी क्षेत्र की इस जीवन बीमा कंपनी ने एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 531 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

एसबीआई लाइफ ने नियामकीय सूचना में कहा है कि जनवरी-मार्च 2021 की तिमाही में कंपनी की कुल आय कई गुना बढ़कर 20,897 करोड़ रुपए हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 675 करोड़ रुपए रही थी।

कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय आलोच्य अवधि में पिछले साल के 11,863 करोड़ रुपए से बढ़कर 15,556 करोड़ रुपए हो गयी।

पूरे वित्त वर्ष 20201- 21 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा दो प्रतिशत बढ़कर 1,456 करोड़ रुपए हो गया जो पिछले साल यानी वित्तीय वर्ष 2019-20 में 1,422 करोड़ रुपए था।

वित्तीय वर्ष 2020-21 में कंपनी का कुल आय बढ़कर 82,085 करोड़ रुपए हो गयी जो पिछले साल 43,843 करोड़ रुपए थी।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की प्रीमियम आय बढ़कर 49,768 करोड़ रुपये हो गई जो कि एक साल पहले 40,324 करोड़ रुपये रही थी। एकल प्रीमियम आय इस दौरान एक साल पहले के 6,764 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,286 करोड़ रुपये हो गई।

एसबीआई लाइफ ने वर्ष के लिये ढाई रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। सोमवार को एसबीआई लाइफ का शेयर 3.36 प्रतिशत बढ़कर 959.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

भाषा

प्रणव महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)