सेबी ने अनाधिकृत निवेश सलाह सेवा प्रदान करने को लेकर टिप्स4मार्केट पर लगाया प्रतिबंध | SEBI bans Tips4market for providing unauthorized investment advice service

सेबी ने अनाधिकृत निवेश सलाह सेवा प्रदान करने को लेकर टिप्स4मार्केट पर लगाया प्रतिबंध

सेबी ने अनाधिकृत निवेश सलाह सेवा प्रदान करने को लेकर टिप्स4मार्केट पर लगाया प्रतिबंध

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : November 24, 2020/10:47 am IST

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने निवेशकों को अनाधिकृत व्यापार सलाह सेवाएं देने के कारण टिप्स4मार्केट को पूंजी बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है। नियामक ने कंपनी के मालिक महेश वाघजीभाई रमानी को भी प्रतिबंधित कर दिया है।

सेबी ने अगले आदेश तक निवेश परामर्श सेवाएं देने से भी इन्हें रोक दिया है।

सेबी ने एक प्राथमिक जांच की। नियामक ने जांच में पाया कि टिप्स4मार्केट प्रावधानों के तहत पंजीयन कराये बिना निवेश परामर्श के नाम पर लोगों को प्रतिभूति आजार में निवेश करने के लिये प्रेरित कर रही थी।

प्रथमदृष्ट्या पाया गया कि कंपनी ने इन सेवाओं के माध्यम से निवेशकों से 96.6 लाख रुपये जुटाये।

सेबी ने पिछले सप्ताह एक प्राथमिक आदेश में कहा कि कंपनी ने इस तरह की गतिविधियों में शामिल होकर निवेश परामर्श नियमन के प्रावधानों का उल्लंघन किया। इसी के आधार पर सेबी ने कार्रवाई की।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)