सेबी ने टिप्स4मार्केट को दो साल के लिए प्रतिबंधित किया | SEBI bans Tips4market for two years

सेबी ने टिप्स4मार्केट को दो साल के लिए प्रतिबंधित किया

सेबी ने टिप्स4मार्केट को दो साल के लिए प्रतिबंधित किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : June 7, 2021/1:53 pm IST

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) शेयर बाजार नियामक सेबी ने टिप्स4मार्केट और उसके मालिक महेश वाघजीभाई रमानी को अनधिकृत निवेश सलाह देने के लिए प्रतिभूति बाजारों में दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है और उनसे निवेशकों से जमा की गई धनराशि वापस करने के लिए कहा है।

सेबी ने कहा कि टिप्ट4मार्केट (टी4एम) निवेश सलाहकारों के मानदंडों के तहत अनिवार्य पंजीकरण के बिना निवेश सलाह और स्टॉक टिप्स के जरिए निवेशकों को प्रतिभूति बाजार में निवेश के लिए प्रेरित कर रहा था।

कंपनी ने अगस्त 2011 से नवंबर 2020 के दौरान ऐसी सेवाओं के जरिए निवेशकों से 96.6 लाख रुपये जमा किए।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शुक्रवार को एक अंतिम आदेश में कहा कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल होकर टी4एम ने निवेश सलाहकार (आईए) विनियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए नियामक ने टिप्स4मार्केट और इसके एकमात्र मालिक रमानी को तीन महीने के भीतर निवेश सलाहकार गतिविधियों द्वारा ग्राहक से प्राप्त धन को वापस करने का निर्देश दिया है।

इसके साथ ही उन्हें प्रतिभूति बाजार में कामकाज से दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)