म्यूचुअल फंड प्रबंधकों के लिये आचार संहिता पेश करेगा सेबी | SEBI to introduce code of conduct for mutual fund managers

म्यूचुअल फंड प्रबंधकों के लिये आचार संहिता पेश करेगा सेबी

म्यूचुअल फंड प्रबंधकों के लिये आचार संहिता पेश करेगा सेबी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : September 29, 2020/3:34 pm IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को म्यूचुअल फंड प्रबंधकों के लिये आचार संहिता जारी करने का फैसला किया है। संपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) के मुख्य निवेश अधिकारियों को भी आचार संहिता के दायरे में लाया जायेगा।

सेबी निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वक्तव्य में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि संपत्ति प्रबंधन कंपनियों को स्वयं क्लियरिंग सदस्य बनने की भी अनुमति दी गई है।

निदेशक मंडल की बैठक में विचार विमर्श के बाद संपत्ति प्रबंधन कंपनियों के डीलरों और मुख्य निवेश अधिकारियों सहित कोष प्रबंधकों के लिये आचार संहिता की शुरुआत करने का फैसला किया है। इसके लिये म्युचुअल फंड नियमन में संशोधन को मंजूरी दी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की यह जिम्मेदारी होगी कि वह यह सुनिश्चित करे कि इन सभी अधिकारियों द्वारा आचार संहिता का पालन किया जाये।

वर्तमान में म्यूचुअल फंड नियमों के तहत एएमसी और ट्रस्टियों को आचार संहिता का पालन करना होता है। इसके साथ ही सीईओ को कई तरह की जिम्मेदारियां दी गईं हैं।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers