सपा नेता का 'अवैध निर्माण' प्रशासन ने कराया ध्वस्त | SP leader's 'illegal construction' demolished by administration

सपा नेता का ‘अवैध निर्माण’ प्रशासन ने कराया ध्वस्त

सपा नेता का 'अवैध निर्माण' प्रशासन ने कराया ध्वस्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : June 10, 2021/10:34 am IST

एटा (उत्तर प्रदेश), 10 जून (भाषा) एटा जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के स्थानीय नेता द्वारा मंडी समिति के नजदीक ग्राम सभा की जमीन पर ‘अवैध’ तरीके से बनाए गए दो मंजिला व्यावसायिक इमारत को बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया।

जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने बताया कि एटा के जीटी रोड पर मंडी समिति गेट पर ग्राम सभा की जमीन पर सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए बिना नक्शा पास कराये दो मंजिला मार्केट बनवा ली थी। इसे पूर्व में चल रही जांच के बाद अवैध पाए जाने पर आज ध्वस्त कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से बने बाजार की दुकानों को तोड़ने के लिए आज जिला प्रशासन के अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल व पीएसी के साथ पहुंचे और करीब 60 दुकानें खाली करवा कर उनके ध्वस्तीकरण का काम शुरू किया।

जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जुगेन्द सिंह यादव ने प्रशासन की इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा कि उनके अधिवक्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों को सभी कागजात भी दिखाये मगर प्रशासन ने एक न सुनी।

भाषा सं सलीम अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)