केरल में एसएसएलसी, उच्च माध्यमिक परीक्षाएं शुरू | SSLC, Higher Secondary Examinations begin in Kerala

केरल में एसएसएलसी, उच्च माध्यमिक परीक्षाएं शुरू

केरल में एसएसएलसी, उच्च माध्यमिक परीक्षाएं शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : April 8, 2021/11:08 am IST

तिरुवनंतपुरम, आठ अप्रैल (भाषा) केरल में कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के सख्ती से पालन के बीच बृहस्पतिवार को वर्ष 2021 के लिए माध्यमिक विद्यालय स्थानांतरण प्रमाणपत्र (एसएसएलसी) और उच्च माध्यमिक (एचएससी) परीक्षाएं शुरू हो गईं।

एसएसएलसी परीक्षा 29 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी, जबकि बारहवीं की परीक्षाएं आठ से 26 अप्रैल तक आयोजित की जानी हैं।

4,951 केंद्रों पर लगभग नौ लाख छात्र परीक्षा दे रहे हैं, जिनमें से 4,46,471 छात्र बारहवीं परीक्षा में शामिल होंगे और 4,22,226 नियमित छात्र और 990 निजी परीक्षार्थी एसएसएलसी परीक्षाओं में शामिल होंगे।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

विजयन ने बुधवार रात ट्वीट किया, ‘एसएसएलसी और +2 परीक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं। सभी छात्रों से कोविड 19 दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध करता हूं ताकि आप, आपके दोस्त, शिक्षक और परिवार सुरक्षित रहें। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ। आप सभी सफल हों!’

12वीं की परीक्षा सुबह 9.30 बजे शुरू हुई और एसएसएलसी परीक्षा दोपहर के सत्र में दोपहर 1.30 बजे शुरू हुई।

वीएचएसई की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू होंगी।

अधिकारियों ने कोविड-19 स्वास्थ्य दिशानिर्देशों को लागू करने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं।

छात्रों के शरीर का तापमान मापने के लिए थर्मल स्कैनर का उपयोग किया गया है।

छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के लिए हैंडवाश, सैनिटाइजर, मास्क उपलब्ध कराए गए हैं।

भाषा कृष्ण पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers